Uttrakhand-शुरू हुआ तीन दिवसीय वसंतोत्सव….. राज्यपाल ने रवाना किया प्रचार वाहन

उत्तराखंड राज्य में तीन दिवसीय वसंतोत्सव की शुरुआत आज दिनांक 3 मार्च 2023 को शुक्रवार के दिन से हो चुकी है और अगले 3 दिन तक उत्तराखंड राज्य की राजधानी देहरादून में फूलों का रंग बिरंगा संसार नजर आएगा। यहां आने वाले पर्यटक तथा स्थानीय लोग भी फूलों की खुशबू से अपने मन को तरोताजा कर सकते हैं। बता दें कि इस तीन दिवसीय वसंतोत्सव की शुरुआत आज शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे से हो चुकी है। इसका उद्घाटन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा किया गया और जनसामान्य के लिए यहां पर 4 तथा 5 मार्च को सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुष्प प्रदर्शनी खुली रहेगी। लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर वसंतोत्सव के प्रचार वाहन को रवाना किया गया। यह वाहन महोत्सव का प्रचार प्रसार पूरे देहरादून में करेगा और राज्यपाल द्वारा अपील की गई है कि इस समारोह में अधिक से अधिक लोग भागीदारी करें। इस आयोजन में 16 मुख्य प्रतियोगिताओं की श्रेणी में कुल 62 उप श्रेणियां हैं जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे और राज्य के लगभग 30 विभागों द्वारा इस आयोजन में हिस्सा लिया जा रहा है तथा इसके प्रचार-प्रसार के लिए बीते गुरुवार को राज्यपाल द्वारा विशेष प्रचार वाहन भी रवाना कर दिया गया है।