Uttrakhand-रात को घर में घुसकर चोरों ने बनाया खाना……. सुबह लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार

उत्तराखंड राज्य में चोरी के अजब गजब मामले सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है जहां भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त अधिकारी के बंद घर को निशाना बनाया गया है। बता दें कि चोर रात के समय ताला तोड़कर घर में घुस गए और भूख लगने पर उन्होंने खिचड़ी बनाकर खाई तथा सुबह जाने से पहले बाथरूम में नहाया और इसके बाद घर से जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। हिम्मतपुर मल्ला मुखानी निवासी लक्ष्मण सिंह अधिकारी एसबीआई से सेवानिवृत्त अधिकारी है और वह अपने बेटे से मिलने 5 महीने पहले 6 सितंबर को जमशेदपुर चले गए तब से उनके घर पर ताला लगा हुआ है और वही जब पड़ोसियों ने ताला टूटा हुआ देखा तो इसकी सूचना लक्ष्मण सिंह के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खगाले। जानकारी के मुताबिक चोरों ने रातभर घर को तलाशा और किचन में खिचड़ी बनाई तथा सुबह नहाने के बाद जेवर और सामान लेकर फरार हो गए। चोर जूठे बर्तन कमरे में ही फेक गए हैं। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खगाल रही है और इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।