Uttrakhand- भाजपा के पूर्व विधायक का नौकर निकला चोर….. चुराया लाखों का सामान, छत से कूदकर दी जान

उत्तराखंड राज्य में पूर्व भाजपा विधायक और रविदासाचार्य सुरेश राठौर के कार्यालय में कुछ दिनों पहले लाखों का सामान चोरी हो गया था और वह सामान चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उनका पूर्व नौकर निकला। बता दें कि आरोपित मूल रूप से नगीना बिजनौर का निवासी हैं जो कि चोरी का माल लेकर गया था और पुलिस ने चोरी का माल बरामद करने के लिए भरसक प्रयास किए। पुलिस ने आरोपित को दिल्ली में पकड़ा जहां उसने सिपाही से हाथ छुड़ाकर छत से कूदकर जान दे दी और इससे पूरे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अंकित पुत्र जयप्रकाश निवासी नगीना धामपुर के नाम से हुई है। आरोपित ने 1 सप्ताह पहले पूर्व विधायक सुरेश राठौर के बहादराबाद स्थित कैंप कार्यालय से लाखों का माल चुराया। महंगी घड़ी, चश्मा, लैपटॉप आदि सामान चोरी करने के बाद वह फरार हो गया। इस बात की तहरीर जब पूर्व विधायक द्वारा पुलिस में दी गई तो पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और छानबीन के बाद पता चला कि यह काम पूर्व विधायक के नौकर का है। पूछताछ में उसने चोरी भी कबूल कर ली लेकिन उसने सिपाही का हाथ छुड़ाकर छत से कूदकर अपनी जान दे दी और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।