उत्तराखंड राज्य में आगामी 24 और 25 जनवरी तक वर्षा एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 और 25 जनवरी को बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है और नैनीताल में डीएम ने समस्त अधिकारियों और अधीनस्थ कार्मिकों तथा संसाधनों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ ही सतर्कता बनाने के निर्देश भी डीएम द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि मौसम में बदलाव हो रहा है और मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में काफी अधिक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम में बदलाव 24 जनवरी की शाम से आने की संभावना है और यह बदलाव 28 जनवरी तक जारी रहेगा। साथ में जिला परगना विकासखंड एवं उनसे संबंधित क्षेत्र में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने- अपने मुख्यालयों पर बने रहें और अपने मोबाइल फोन भी ऑन रखें। आपदा संबंधित सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दे सकते हैं जिसके लिए 05942- 231178 /231179 टोल फ्री नंबर जारी किए गए है।
Recent Posts
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर
- Uttarakhand:- राज्य की झोली में एक और स्वर्ण पदक…..पढ़े पूरी खबर
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम