Uttrakhand-राज्य में इस दिन होगी बर्फबारी…. संवेदनशील स्थानों पर गठित हुई टीम, टोल फ्री नंबर जारी

उत्तराखंड राज्य में आगामी 24 और 25 जनवरी तक वर्षा एवं बर्फबारी का पूर्वानुमान लगाया गया है। मौसम विभाग देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 24 और 25 जनवरी को बारिश तथा बर्फबारी हो सकती है इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है और नैनीताल में डीएम ने समस्त अधिकारियों और अधीनस्थ कार्मिकों तथा संसाधनों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के दृष्टिगत पेड़ों के त्वरित निस्तारण के साथ ही सतर्कता बनाने के निर्देश भी डीएम द्वारा दिए गए हैं। बता दें कि मौसम में बदलाव हो रहा है और मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार नैनीताल के ऊंचाई वाले इलाकों में काफी अधिक बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम में बदलाव 24 जनवरी की शाम से आने की संभावना है और यह बदलाव 28 जनवरी तक जारी रहेगा। साथ में जिला परगना विकासखंड एवं उनसे संबंधित क्षेत्र में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने- अपने मुख्यालयों पर बने रहें और अपने मोबाइल फोन भी ऑन रखें। आपदा संबंधित सूचना तहसील कंट्रोल रूम एवं जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को दे सकते हैं जिसके लिए 05942- 231178 /231179 टोल फ्री नंबर जारी किए गए है।