![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
हम लोग अक्सर सुनते रहते हैं, कि पति- पत्नी में छोटे-मोटे झगड़े तो चलते रहते हैं मगर उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है जहां चाय बनाने को लेकर पति- पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और इसी झगड़े में दोनों के परिजन जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए। दरअसल मामला यह है कि पति- पत्नी के बीच जब चाय बनाने को लेकर विवाद हुआ तो इस दौरान दोनों के परिजनों के बीच भी जमकर मारपीट हो गई और इसमें पति की तरफ से चार लोग और पत्नी की तरफ से 7 लोग जख्मी होकर अस्पताल पहुंच गए और इन दोनों पक्षों ने तहरीर देकर एक दूसरे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। ग्राम कनौरा निवासी यासीन का विवाह रुबीना से डेढ़ साल पहले हुआ था और विवाह के बाद से ही दोनों में झगड़े होते हैं जब यासीन ने अपनी पत्नी रुबीना से चाय बनाने को कहा तो इसी को लेकर दोनों में विवाद हो गया और यह विवाद इतना बढ़ गया कि रुबीना ने अपने मायके में फोन कर इस बारे में बता दिया। फिलहाल दोराहा चौकी पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया है लेकिन इन दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और 11 लोग इस दौरान जख्मी हो गए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)