Uttrakhand- शंकराचार्य द्वारा आठवीं सदी में स्थापित ज्योतिर्मठ की चौड़ी हुई दरारे….. बन सकता है यह प्लान

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में वर्तमान हालात काफी खराब चल रहे हैं। वहां पर भूमि कटाव के कारण बड़े-बड़े भवनों में दरारे आ चुकी हैं और वही आठवीं सदी में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित ज्योतिर्मठ को भी अन्यत्र शिफ्ट किया जा सकता है क्योंकि ज्योतिर्मठ में आई दरारे चौड़ी हो रही है। भू कटाव के कारण जानने में जुटी वैज्ञानिकों की टीम के साथ ही शासन प्रशासन भी निरंतर मठ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दें कि सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा के अनुसार मठ को यदि कहीं और शिफ्ट करने की स्थिति आती है तो तीर्थ पुरोहितों व हक- हकूकधारियों की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल मठ परिसर में स्थित मंदिर अभी पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन आगे कही और शिफ्ट करना पड़ा तो पुरोहितों की सहमति से निर्णय लिया जाएगा।