वर्तमान समय में तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हजारों लोगों की जान चली गई है। वहां का माहौल काफी खराब है और लोगों की हर कदम पर जान की बाजी लग रही है। पिछले 5 दिनों से उत्तराखंड राज्य में कोटद्वार क्षेत्र के अंतर्गत विजय नाम के युवक का परिवार उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था मगर शनिवार को विजय की कंपनी से फोन आया और परिवारवालों को विजय के निधन की सूचना मिली। परिवार वाले अब विजय के शव का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कोटद्वार नगर निगम के अंतर्गत पदमपुर सुखरो पोखरियाल कॉलोनी निवासी विजय कुमार बंगलौर की एक निजी कंपनी में कार्यरत था जो कि कंपनी के किसी काम से बीते 22 जनवरी को तुर्की गया हुआ था और वीडियो कॉल के माध्यम से 5 फरवरी को विजय से बात हुई थी लेकिन 6 फरवरी को तुर्की में भूकंप आने के बाद विजय का संपर्क नहीं हो पाया। इस दौरान विजय के भाई अरुण ने लगातार कंपनी से संपर्क बनाया हुआ था। बताया जा रहा है कि तुर्की के जिस होटल में विजय रुका हुआ था वह भूकंप के कारण ध्वस्त हो गया है और इसी दौरान विजय की मौत भी हो गई है। 5 दिन से परिवार वाले विजय की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहे थे मगर शनिवार को सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया।
Recent Posts
- दिल्ली में धूमधाम से मनाया गया उत्तराखंड का लोक पर्व इगास….. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हुए शामिल
- आरएसएस जिला अल्मोड़ा कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया इगास…… बूढ़ी दीपावली का पारंपरिक उत्सव
- बागेश्वर:- कपकोट के विभिन्न विद्यालयों में संपन्न हुई भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
- बागेश्वर:-जिले में सादगी से मनाया गया राज्य स्थापना दिवस……शहीद राज्य आन्दोलनकारियों को दी गई श्रद्धांजलि
- Uttarakhand:- 38 वे राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा की गई बैठक…. दिए गए यह निर्देश