Uttrakhand- प्रधानमंत्री ने राज्यों के मुख्य सचिवो के सम्मेलन को किया संबोधित……. इन विषयों पर दिया जोर

नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिवों के सत्र को संबोधित करते हुए कई विषयों पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि विकसित भारत के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा, निवेश, नवाचार और समावेश चार स्तंभ है और यह लोगों के जीवन में सुधार कर सकते हैं तथा देश के विकास के पथ को भी मजबूत कर सकते हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आपूर्ति श्रंखला में स्थिरता बनाने के लिए देख रही है और आने वाला समय भारत का ही होगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें अपने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करना जारी रखना है क्योंकि यह आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साथ में स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाना है। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा नौकरशाही की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।