नई दिल्ली। शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राज्यों के मुख्य सचिवों के दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सचिवों के सत्र को संबोधित करते हुए कई विषयों पर भी जोर दिया। उनका कहना था कि विकसित भारत के निर्माण के लिए बुनियादी ढांचा, निवेश, नवाचार और समावेश चार स्तंभ है और यह लोगों के जीवन में सुधार कर सकते हैं तथा देश के विकास के पथ को भी मजबूत कर सकते हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आज पूरी दुनिया भारत की ओर आपूर्ति श्रंखला में स्थिरता बनाने के लिए देख रही है और आने वाला समय भारत का ही होगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि मेरा दृढ़ विश्वास है कि हमें अपने एमएसएमई सेक्टर को मजबूत करना जारी रखना है क्योंकि यह आत्मनिर्भर बनने और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साथ में स्थानीय उत्पादों को लोकप्रिय बनाना है। इस सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा नौकरशाही की क्षमता बढ़ाने पर भी जोर दिया गया।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु