Uttrakhand- राज्य में छल्का बेरोजगारों का दर्द…… किसी ने फिर दिखाई हिम्मत तो किसी की टूटी उम्मीद

उत्तराखंड राज्य में कुछ समय पहले यूकेपीएससी द्वारा कराया गया पटवारी लेखपाल का पेपर लीक होने के बाद कई युवा सरकारी नौकरी की आस छोड़ चुके हैं और बेरोजगार युवाओं का दर्द छलकने लगा है। पटवारी परीक्षा लीक होने के बाद कुछ युवाओं ने फिर से तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन कई ऐसे युवा भी हैं जिन्होंने सरकारी नौकरी की आस छोड़ दी है। युवाओं का कहना है, कि वह पिछले 1 साल से लेखपाल पटवारी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद थी कि इस बार वे परीक्षा पास कर लेंगे। लेकिन एक बार फिर से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पटवारी परीक्षा लीक होने के बाद उसे निरस्त कर दिया गया है तथा युवाओं को शुरू से यह परीक्षा देनी होगी। मगर युवाओं में पहले की तरह जोश की काफी कमी देखने को मिल रही है।