Uttrakhand- राज्य में बढ़ी मतदाताओं की संख्या…… जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी

उत्तराखंड राज्य में इस बार मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मतदाता सूची पुनरीक्षण को 79 दिनों तक चलाए गए अभियान में मतदाताओं की संख्या बढ़कर 81 लाख 67 हजार 586 हो गई है। पहले यह संख्या 80,85,488 थी जोकि बढ़ गई है। यानी कि इस बार प्रदेश में 82,040 मतदाता बढ़े हैं। बता दें कि इस बार 30 से 39 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी हुई है। इनकी संख्या सर्वाधिक है और दूसरे स्थान पर 20 से 29 आयु वर्ग के मतदाताओं का स्थान है। राज्य में उधमसिंह नगर, हरिद्वार, नैनीताल और देहरादून जिलों में मतदाताओं की संख्या में अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधम सिंह नगर में 20,553, हरिद्वार में 13882, नैनीताल में 10992 और देहरादून में 8146 मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।