Uttrakhand- बदमाशों ने पीएनबी को लगाई लाखों की चपत……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी शहर में पीएनबी को आगरा जालसाजो ने 1.17 लाख रुपए की चपत लगा दी। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि शहर में बदमाशों ने ठगी का नया तरीका अपनाया और एटीएम से कैश निकालने के बाद झटके से एटीएम का स्विच ऑफ कर दिया जिससे ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हुआ और बदमाशों ने शिकायत दर्ज कर खाते में रुपए वापस मंगवा लिए जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंग के सरगना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को तहरीर देते हुए मुखानी थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक शाखा के प्रबंधक प्रतिभा जोशी ने बताया कि 14 और 21 जनवरी को बैंक शाखा के पास संचालित एटीएम से कुछ लोगों ने जालसाजी कर पैसे निकाल लिए।आरोपित खाताधारक नईम ने 20000, फरमान खान ने 20000 और 18000 तथा 40000 इसके अलावा हसन रजा ने 39500 रूपए डेबिट कार्ड से निकाले। इन लोगों ने स्विच ऑफ कर पैसे निकालने की नई तरकीब अपनाई। जांच में मामला जालसाजी का निकला तो आरोपितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई जिसके बाद पुलिस ने इस गैंग के सरगना फरमान को दबोच लिया तथा पुलिस इस मामले में अब आगे की कार्यवाही कर रही है।