उत्तराखंड राज्य में अब स्कूल के बच्चों का बस्ता हल्का होगा। सरकार प्रदेश में स्कूली बच्चों के भारी-भरकम बस्ते का बोझ कम करने के लिए राज्य में संचालित सभी शिक्षा बोर्ड के साथ विचार-विमर्श करेगी और स्कूली बच्चों का तनाव कम हो सके इसके लिए भी प्लान बनाया गया है। उनके तनाव को कम करने के लिए माह में 1 दिन बैग फ्री डे निर्धारित होगा। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बुधवार को उत्तराखंड अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय और एससीईआरटी द्वारा आयोजित एनईपी कार्यशाला के उद्घाटन में यह बात कही है। उन्होंने बताया कि स्कूली बच्चों के बस्तों का बोझ पिछले कुछ वर्षों से इतना बढ़ गया है कि वह उनके वजन से भी ज्यादा हो गया है और इसको कम करने के लिए तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बच्चों के बस्ते का बोझ कम करना आवश्यक हो गया है। बच्चे लगातार पढ़ाई से ऊब जाते हैं और उनकी इस समस्या को दूर करने के लिए माह में 1 दिन बैग फ्री डे निर्धारित किया जाएगा और उस दिन बच्चों से केवल खेलकूद ,वाद- विवाद, प्रतियोगिता और कृषि कार्य संबंधित गतिविधियां कराई जाएंगी ।इस संबंध में सरकार राज्य में संचालित सभी शिक्षा बोर्डों से विचार-विमर्श करेगी। इसके अलावा राज्य में सभी शिक्षकों को एक-दूसरे बोर्ड के स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए बुलाया जाएगा और इससे बच्चे लाभान्वित होंगे।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु