Uttrakhand- नोटिस मिलने के बाद भी चल रहा था निर्माण कार्य….. ध्वस्त किया गया तीन मंजिला भवन

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में अवैध निर्माण पर अब जिला विकास प्राधिकरण काफी सख्त रुख अपना रहा है। बीते दिनों तीन निर्माण कार्य में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही के बाद अब प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण का मार्ग अपनाया जा रहा है। बता दें कि 15 दिन पूर्व निर्माण कार्य को विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया था मगर फिर भी वहां पर निर्माण कार्य चल रहा था जिसके बाद भारी पुलिस और पीआरडी बल के साथ टीम ने काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध तीन मंजिला भवन को ध्वस्त कर दिया है। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध निर्माण चल रहा है और तीन भवन स्वामियों के विरुद्ध कोतवाली में बीते दिनों मुकदमा दर्ज करवाने की कार्यवाही भी प्राधिकरण द्वारा की गई थी और काशीपुर हाउस क्षेत्र में अवैध निर्माण करने पर सैयद सिद्दीकी, अशोक सिंह, केसी बाबा और दीपक सनवाल को बीते दिनों नोटिस भी दिया गया था लेकिन नोटिस मिलने के बावजूद भवन स्वामी ने निर्माण कार्य नहीं रोका और अब प्राधिकरण ने आज बुधवार के दिन भवन ध्वस्त कर दिया है। निर्माण कार्यों ने इस बीच भारी विरोध जताया मगर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही नहीं रुकी।