Uttrakhand- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा जोशीमठ का मामला….. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में धार्मिक नगरी जोशीमठ के अंतर्गत लगातार भूधंसाव हो रहा है और शहर के हालात फिलहाल बहुत ही बुरे हैं तथा यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से आज शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल की है और यह जानकारी स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी डॉ. शैलेंद्र योगी द्वारा मिली है। बता दें कि शनिवार को राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जोशीमठ का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर वहां का हाल जाना। जोशीमठ में
भूधंसाव के कारण 800 से ज्यादा भवनों में दरारे आ चुकी है और जगह-जगह पानी के स्रोत फूट रहे हैं इससे राज्य सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी पहुंच गया है।