
उत्तराखंड राज्य में क्रिकेटर ऋषभ पंत के देवदूतों को सरकार द्वारा आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। बता दें कि कुछ दिन पहले सड़क हादसे में ऋषभ पंत के घायल होने के बाद उनकी मदद करने वाले हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर सुशील कुमार, कंडक्टर परमजीत और दो अन्य युवकों को उत्तराखंड सरकार ने सम्मानित किया है। उन्हें राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्मानित किया गया और यह सम्मान सुशील कुमार की पत्नी एवं परमजीत के पिता ने ग्रहण किया और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार इन्हें एक- एक लाख रुपए का चेक दिया गया। इसके अलावा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह उन्हें दिए गए। ऋषभ पंत की जान बचाने में हरियाणा रोडवेज के बस चालक सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत ने अहम भूमिका निभाई थी और साथ ही रजत कुमार और निशू कुमार ने उनका सारा सामान तथा कैश जलती कार से बाहर निकाला था और आज इन देवदूतों को सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।


