
उत्तराखंड राज्य में यूकेपीएससी द्वारा कराई गई पटवारी लेखपाल परीक्षा में गड़बड़ी सामने आई है। जिसके बाद एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पेपर लीक करने के कांड में एसआईटी ने एक रिटायर शिक्षक को गिरफ्तार किया है और एसआईटी ने शिक्षक से ₹200000 की नगदी और अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र भी बरामद किए हैं और वही प्रश्नपत्र खरीदने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। शिक्षक के पद से रिटायर्ड अभय राम निवासी पीतपुर लक्सर ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से राजपाल व संजीव दुबे के साथ मिलकर पटवारी भर्ती का लीक प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के लिए लगभग आधा दर्जन से अधिक छात्रों के साथ डील कराई थी और मोटी रकम तय करने के बाद अभ्यर्थियों को बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में ले जाया गया। फिलहाल वहां से आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


