Uttrakhand-आरआईएमसी में प्रवेश हेतु छात्र ने जमा किए फर्जी प्रमाण पत्र…… मचा हड़कंप

उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में प्रवेश हेतु बिहार के छात्र के पिता ने फर्जी प्रमाण पत्र जमा करवाएं। जिसके बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। यह मामला कॉलेज की ओर से कैंट थाने में दर्ज करवाया गया है। बता दें कि कैंट थाने में लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा ने शिकायत दर्ज कराई है और शिकायत दर्ज कराने के दौरान उन्होंने बताया कि विनय कुमार पांडे नाम के व्यक्ति ने अपने पुत्र को फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर आरआईएमसी में प्रवेश दिलाया है। विनय कुमार पांडे निवासी ग्राम बिशनपुरा छपरा बिहार के पुत्र को योग्यता के अनुसार कॉलेज में दाखिला दिया गया। पिता की ओर से जमा किए गए दस्तावेजों की जांच करने पर पता चला कि उन्होंने जिला प्रशासन और ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल जलालपुर बिहार के नाम से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र और बोनाफाइड प्रमाण पत्र जमा किए है। उन्होंने आवेदन पत्र के साथ बहन के जन्म प्रमाण पत्र की तिथि को ही संलग्न कर दिया। गहन जांच के बाद पता चला कि विनय कुमार पांडे ने प्रवेश के लिए जाली दस्तावेज तैयार किए हैं और उनके द्वारा दी गई जानकारी गलत है जिसके बाद लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक राणा द्वारा कैंट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।