Uttrakhand- सोलर प्लांट से जगमगाएगी प्रदेश की सबसे बड़ी जेल……… हर महीने एक लाख रुपए की होगी बचत

उत्तराखंड राज्य की सबसे बड़ी जेल यानी कि हरिद्वार जेल में उरेडा के सहयोग से 125 केवी का सोलर प्लांट स्थापित किया गया है जिससे ऊर्जा संरक्षण में मदद मिलेगी और जेल सोलर प्लांट से जगमग होगी। ऊर्जा संरक्षण के साथ ही जेल हर महीने ₹1,00,000 तक की धनराशि बचाएगी। बता दें कि हरिद्वार जेल राज्य की ऐसी पहली जेल है जहां पर सोलर प्लांट संचालित हो रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर यह पहल की गई है और भविष्य में सोलर प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। रोशनाबाद स्थित जिला कारागार प्रदेश की सबसे बड़ी जेल है इस जेल की क्षमता करीब 900 बंदे हैं लेकिन यहां पर 14 सौ से अधिक कैदी रह रहे हैं। जिसके चलते बिजली और पानी की खपत काफी अधिक है। ऊर्जा संरक्षण की दिशा में काम कर रहे उरेडा के सहयोग से इस जेल में सोलर प्लांट स्थापित किया गया है और यह प्लांट ग्रिड पैनल के तौर पर स्थापित किया गया है जिससे सोलर प्लांट से मिलने वाली बिजली बाहर से खरीदी जाने वाली बिजली से स्वतः ही कम हो जाएगी और जेल का मासिक बिल 6,00,000 से घटकर 5,00,000 हो जाएगा।