Uttrakhand- बेटे के दोस्त ने बुजुर्ग महिला से की 5 लाख रुपए की धोखाधड़ी…… मुकदमा दर्ज

वर्तमान समय में हम जिन्हें दोस्त मानते हैं अक्सर वही दुश्मनी निभाने का काम करते हैं। जी हां एक ऐसी खबर देहरादून के पटेलनगर से सामने आई है जहां एक बुजुर्ग महिला से ₹500000 की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक समेत छह व्यक्तियों पर धोखाधड़ी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।आरोपितों ने लोन गारंटी के नाम पर महिला से ₹5 की ठगी की थी। इस मामले में तहरीर देते हुए अनीता रानी ने कहा कि कन्हैया विहार निवासी वैभव जैन उनके बेटे का दोस्त था और वह उनके घर पर आता- जाता रहता था तथा कारोबार के लिए उसने एक दिन लोन की बात कहीं जिसमें दो गारंटर भी चाहिए थे। तब आरोपी द्वारा बताया गया कि एक गारंटर उसकी चाची रुचिका जैन है तथा दूसरी वह खुद बन जाए। इससे वैभव पर बुजुर्ग महिला ने भरोसा भी कर लिया। वैभव ने बैंक के शाखा प्रबंधक से मिलकर गिरवी रखा प्लॉट धोखे से उत्तरकाशी निवासी मंजू देवी को बेच दिया जिसके बाद वह अपनी मां के साथ गायब हो गया और अब बैंक ने अनीता की आरसी निकाल कर उन्हें पूरा लोन भरने को कहा है। जिसके बाद अनीता के खाते से रकम भी काट ली गई है। अनीता का कहना है कि जब प्रॉपर्टी गिरवी थी तो उसे बिना बैंक की जानकारी के कैसे बेच दिया गया। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने वैभव जैन, रुचिका जैन, अरिहंत जैन ,मंजू देवी और उसके पति दिनेश बिष्ट तथा बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।