Uttrakhand-स्मैक तस्कर गिरफ्तार…… वाहन सीज…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जिलों की पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और इसी दौरान हल्द्वानी में पुलिस को नशे के खिलाफ एक और सफलता मिली है। बता दें कि पुलिस ने स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और व्यक्ति के वाहन को भी पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। पुलिस ने स्मैक के साथ व्यक्ति का वाहन भी सीज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक कुसुमखेड़ा तिराहे के पास एसआई अनिल कुमार अपनी टीम के साथ गश्त पर थे इसी दौरान युवक स्कूटी से आ रहा था और पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया मगर पुलिस की टीम ने युवक को दबोच लिया और पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ध्रुव ठाकुर निवासी भूमिया विहार बताया। तलाशी लेने पर युवक के पास से 3 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर दिया है।