
उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार में सिडकुल की एक फैक्ट्री में कुछ बदमाशों ने सुरक्षा कर्मियों को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती डाली। इस मामले में पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर 40 लाख रुपए का माल बरामद किया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अंदर इस घटना का पर्दाफाश किया और मामले में आरोपितो को गिरफ्तार किया। इस घटना को जितने भी बदमाशों ने अंजाम दिया वह सभी सहारनपुर के अलग-अलग गांव के निवासी हैं और सिडकुल तथा ज्वालापुर क्षेत्र में बीते कई समय से कबाड़ी का काम करते आ रहे हैं। 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को अभी भी फरार तीन बदमाशों की तलाश है। जानकारी के मुताबिक इन बदमाशों ने फैक्ट्री में घुसकर सुरक्षाकर्मियों को मारपीट कर उन्हें बंदी बना लिया और हथियारों के बल पर करीब 40 लाख रुपए के एल्युमिनियम रेडिएटर व एल्युमिनियम का अन्य सामान लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने काफी प्रयासों के बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया और जब इनसे सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उन्होंने डकैती में शामिल होने की बात स्वीकार की।


