Uttrakhand- ऋषभ का हुआ एमआरआई….. जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का रुड़की के पास बीते शुक्रवार की सुबह एक्सीडेंट हो गया। वह काफी घायल भी हो गए है। बता दें कि घायल होने के बाद ऋषभ के दिमाग और रीढ़ का एमआरआई किया गया और रिपोर्ट के अनुसार विकेटकीपर ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की स्थिति सामान्य है और चेहरे की चोटों तथा कटे हुए घाव को ठीक करवाने के लिए उनकी प्लास्टिक सर्जरी करवाई गई है तथा दर्द और सूजन के कारण उनके घुटने का एमआरआई नहीं हो पाया। बताते चलें कि इस हादसे के दौरान ऋषभ के माथे पर दो कट लगे हैं तथा दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई तथा पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है इस दुर्घटना के बाद अब ऋषभ को श्रीलंका सीरीज के लिए भी टीम में जगह नहीं मिलेगी। 3 जनवरी से शुरू होने वाली टी-20 अंतरराष्ट्रीय और घरेलू वनडे सीरीज के लिए वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।