Uttrakhand- शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म…… आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में अक्सर महिलाओं के साथ दुराचार की खबरें सामने आती रहती है। एक ऐसी ही खबर देहरादून से सामने आई है जहां फ्लैट में काम करने वाली युवती के साथ शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया है कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक मयूर विहार क्षेत्र के एक फ्लैट में साफ- सफाई करने वाली युवती ने बताया कि वह जिस फ्लैट में काम करती है उसी के मालिक के कुत्ते को घुमाने का काम सुमित नाम का एक युवक करता था और उसने युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके कुछ समय बाद युवती को जानकारी मिली कि आरोपित पहले से ही शादीशुदा है और उसने युवती से शादी करने के लिए मना कर दिया। युवती ने बताया कि वह 2 माह की गर्भवती है। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने युवक को ऋषि नगर चौक सहस्त्रधारा रोड से गिरफ्तार कर लिया है।