
उत्तराखंड राज्य के देहरादून में बीते बुधवार को स्पा सेंटरों में हड़कंप मच गया। बता दें कि पुलिस ने व्यापक स्तर पर स्पा सेंटरों में छापेमारी की और इस दौरान वहां पर स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 61 स्पा सेंटर बंद करवा दिए तथा 32 सेंटरों का चालान किया गया। इन सेंटरों से देह व्यापार का धंधा चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी और कार्यवाही करने के दौरान पुलिस ने 61 स्पा सेंटर बंद करवा दिए और वहीं पुलिस एक्ट में 32 सेंटरो का चालन करते हुए 2.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। बता दें कि देहरादून में पुलिस द्वारा डीआईजी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया और इस दौरान सेंटरों में रखे गए थैरेपिस्टो के शैक्षिक प्रमाणपत्रों के साथ सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले गए और मानक पूरे ना मिलने पर उन्हें बंद कर दिया गया।


