Uttrakhand- नशे के खिलाफ जारी है पुलिस का अभियान….. अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में विभिन्न जिलों की पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। आगामी वर्ष 2025 तक देवभूमि को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रशासन बढ़-चढ़कर अपना योगदान दे रहा है और ऐसे में विभिन्न जिलों की पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। बता दें कि नशे के खिलाफ अभियान के दौरान हल्द्वानी में पुलिस ने एक युवक को कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। पुलिस गश्त कर रही थी और उसी दौरान जानकारी मिली कि एक व्यक्ति कच्ची शराब की तस्करी कर रहा है जिसके बाद एसआई कमित जोशी ने टीम के साथ आरोपी पंत सिंह निवासी बाजपुर उधमसिंह नगर को मल्ला फतेहपुर मार्ग से पकड़ा। पुलिस को आरोपी के पास से 36 पाउच शराब बरामद हुई और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है तथा बरामद की गई शराब को भी पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है।