Uttrakhand- बीएएमएस की फर्जी डिग्री लेकर क्लीनिक चला रहे आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में पुलिस द्वारा बीएएमएस डिग्री लेकर क्लीनिक चलाने वालों की जांच की जा रही है। बता दें कि ऐसे ही क्लीनिक चलाने वाले चार झोलाछापों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह आरोपित देहरादून में अलग-अलग जगहों पर क्लीनिक खोलकर आम लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी गिरफ्तारी नहीं दर्शायी है लेकिन एसटीएफ इससे पहले दो फर्जी डिग्री वाले चिकित्सकों समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक चिकित्सकों को 88 लाख रुपए देकर डिग्री बेचने वाले मुजफ्फरनगर के कॉलेज संचालक हिस्ट्रीशीटर एवं इमलाख के भाई इमरान निवासी मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश ने करोड़ों की संपत्ति जुटाई हुए है और आरोपितों का कॉलेज लगभग 100 बीघा जमीन में है। इस मामले में एक भाई तो एसटीएफ की हाथ आ चुका है मगर दूसरा भाई आरोपित इमलाख फरार चल रहा है और अब उसका लुक आउट सर्कुलर भी एसटीएफ जारी करने जा रही है। आरोपित के विदेश भागने की संभावना जताई जा रही है इसलिए पुलिस पहले ही लुकआउट नोटिस की प्रक्रिया शुरू कर रही है और पुलिस द्वारा फरार चल रहे आरोपित पर इनाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।