Uttrakhand- जोशीमठ आपदा को लेकर पीएमओ ने 10 फरवरी को बुलाई बैठक

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ वर्तमान समय में आपदा का प्रकोप झेल रहा है और जोशीमठ के हालातों पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने लगातार अपनी नजर बनाई हुई है। जोशीमठ को देखते हुए आगामी 10 फरवरी 2023 को पीएमओ ने बैठक बुलाई है जिसमें जोशीमठ की समीक्षा की जाएगी और यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार की अध्यक्षता में होगी।

जोशीमठ को लेकर इस बैठक में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण प्रस्तुतीकरण भी देगा तथा इस बैठक के दौरान राज्य के मुख्य सचिव और आपदा प्रबंधन सचिव वर्चुअली जुड़ेंगे। बता दें कि वर्तमान समय में जोशीमठ आपदा का प्रकोप झेल रहा है और वहां पर लगातार भवनों में दरारें भी आ रही हैं ऐसे में जोशीमठ की समीक्षा के लिए आगामी 10 फरवरी को पीएमओ ने दोपहर के बाद 3:30 बजे बैठक बुलाई है। इस संबंध में शासन को पत्र भेजा गया है जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार यह बैठक लेंगे। बैठक में एनडीएमए की ओर से जोशीमठ को लेकर प्रस्तुतीकरण भी दिया जाएगा तथा इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्रालय के उच्च अधिकारियों समेत उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू एवं आपदा प्रबंधन सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा भी वर्चुअली जुड़ेंगे।