Uttrakhand-एक बार फिर जोशीमठ पहुंचे सीएम धामी…… कहा पल-पल की खबर लेने पहुंचा हूं

उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में लगातार हो रहे भू कटाव के कारण वहां की जनता बेघर हो रही है। लोगों की जान खतरे में है और जगह-जगह से पानी निकल रहा है। ऐसे में कई लोगों को इस दौरान शिफ्ट भी किया गया। जोशीमठ में भूधंसाव होने के बाद प्रदेश सरकार लगातार प्रभावितों की मदद कर रही है और प्रशासन की ओर से पीड़ितों को अन्य सुरक्षित स्थानों पर रुकने की उचित व्यवस्था कराई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर से जोशीमठ में पीड़ितों से मिलने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे है। सीएम ने कहा कि मैं यहां पल-पल की खबर लेने आया हूं क्योंकि आज के दिन मेरी सबसे पहली चिंता जोशीमठ है और कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि वह हर प्रभावित को अंतरिम राहत दे। इस दौरान उन्होंने लोगों से यह भी कहा कि सभी भवनों को तोड़ना लक्ष्य नहीं है और पुनर्वास तथा मुआवजे के लिए कमेटी बना दी गई है। जोशीमठ में खराब मौसम और सर्द हवाओं के बीच राहत कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं और सीएम धामी वहां रात्रि प्रवास के लिए रुके और अधिकारियों से उन्होंने कहा कि वहां राहत कार्य करने में तेजी लाएं।