Uttrakhand- अब राज्य की रोडवेज बसों में फ्री में सफर करेंगे परीक्षार्थी

उत्तराखंड राज्य में पटवारी लेखपाल की परीक्षा लीक होने के बाद सरकार की आंख खुल गई है। पहले तो सरकार ने नकल विरोधी सख्त कानून बनाने को कहा है और अब सरकार द्वारा यह फरमान जारी किया गया है कि जो भी यात्री परीक्षा देने के लिए रोडवेज बसों में सफर करेंगे वह फ्री में यात्रा करेंगे। पटवारी भर्ती परीक्षा भी नए सिरे से कराई जाएगी और इस परीक्षा को देने के लिए जो भी विद्यार्थी जाएगा वह रोडवेज में निशुल्क यात्रा करेगा। बता दें कि परीक्षा रद्द होने से तमाम युवा सवाल उठा रहे थे कि उन्हें परीक्षा देने के लिए दूसरे शहर में आना- जाना पड़ता है और इसलिए उन पर खर्च का दबाव भी होता है जिसे देखते हुए सरकार ने परीक्षाओं के लिए संबंधित शहर में आने- जाने के लिए निशुल्क यात्रा का निर्णय लिया है और मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा बताया गया कि आवेदक अपने एडमिट कार्ड के आधार पर प्रखंड रोडवेज की बसों में यह सुविधा ले पाएंगे।