Uttrakhand- अब फिल्म या टीवी सीरियल में नहीं उड़ाया जाएगा धर्म का मजाक…… धर्म सेंसर बोर्ड का गठन

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के नेतृत्व में धर्म सेंसर बोर्ड का गठन किया गया है और फिल्म या फिर टीवी सीरियल तथा वेब सीरीज के माध्यम से धर्म का उपवास उड़ाने व उसे गलत तरीके से प्रदर्शित करने वालों पर लगाम कसी जाएगी। इस बोर्ड को धर्म शोधन सेवालय का नाम दिया गया है। इस मामले में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा बताया गया है कि आगामी 15 जनवरी को दिल्ली में इसके कार्यकाल की शुरुआत होगी और 19 जनवरी को प्रयागराज के माघ मेले में धर्म सेंसर बोर्ड की गाइडलाइन जारी की जाएगी। इसके अलावा बोर्ड में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों को भी शामिल किया जाएगा। इसके अलावा स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धर्म सेंसर बोर्ड के जरिए फिल्म सेंसर बोर्ड को चुनौती देने के आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि धर्म संसद बोर्ड का काम फिल्म सेंसर बोर्ड के कार्यों में सहयोग करना है और धर्म सेंसर बोर्ड ना केवल सनातन संस्कृति बल्कि अन्य धार्मिक मामलों में भी अपनी सलाह सेंसर बोर्ड को देगा।