Uttrakhand- नाबालिग बहनों का अपहरण कर किया दुष्कर्म…… आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य के रुड़की से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर दो नाबालिग बहनों का अपहरण कर एक होटल में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया गया। दोनों बहने रुड़की क्षेत्र की निवासी हैं और उनका अपहरण कर उन्हें मसूरी के होटल में ले जाया गया जहां उनके साथ दुष्कर्म किया गया। इस मामले में पुलिस ने कलियर से पीड़ित बहनों को बरामद करने के बाद तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह तीनों आरोपित सिविल लाइन अस्पताल के अस्थाई कर्मचारी भी रह चुके हैं। कोतवाली में एक ग्रामीण ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियां 15 जनवरी से गायब है और बहुत ढूंढने के बाद अभी तक नहीं मिली है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाया और उनकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन करते हुए कलियर से दोनों बहनों को बदहवाश हालत में बरामद किया और पूछताछ करने के बाद उन्होंने बताया कि रामपुर कोतवाली गंगनहर निवासी वसीम कोटा मुरादनगर, शाहरुख तथा शिवम उन्हें बहला-फुसलाकर ले गए और होटल में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद युवकों ने उन्हें फिर कलियर में छोड़ दिया और कार से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।