Uttrakhand- बसेगा मिनी जोशीमठ….. 130 परिवार यहां होंगे शिफ्ट

उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में लगातार भूमि कटाव हो रहा है और अब राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि पीपलकोटी में स्थाई तौर पर 130 परिवारों को पुनर्वासित किया जाए तथा पीपलकोटी में मिनी जोशीमठ बसाने के लिए सरकार तैयारी कर रही है। स्थाई पुनर्वास में प्रभावितों ने रुचि नहीं दिखाई थी। जोशीमठ में हो रहे भूमि कटाव के कारणों का पता लगाने और उपचार दिशा तय करने हेतू एजेंसियों के लिए समय सीमा तय कर दी गई है। यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा बीते मंगलवार को लिया गया है। राज्य सरकार ने सभी एजेंसियों की जांच रिपोर्ट के लिए समय सीमा तय कर दी है और अब 130 परिवारों को पीपलकोटी में स्थाई तौर पर पुनर्वासित किया जाएगा।