
उत्तराखंड राज्य के रुद्रपुर से साइबर फ्रॉड का मामला सामने आया है। जहां पंतनगर निवासी एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती करना काफी महंगा पड़ गया और रुपए दुगना करने के लालच में व्यक्ति ने 6.60 लाखों रुपए की धनराशि गवा डाली। इस मामले में कार्यवाही की मांग करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामले में तहरीर देते हुए पंतनगर निवासी डिकेंद्र सिंह रावत ने बताया कि फेसबुक आईडी पर म्यूच्यूअल फ्रेंड में उन्हें इलियट नाम की आईडी दिखाई दी जिस पर उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी और बाद में मैसेंजर से दोनों की बात होने लगी। इलियट ने बात करने के लिए उसे दो व्हाट्सएप नंबर भी दे दिए और दोनों चैटिंग करने लगे। इस दौरान इलियट ने पीड़ित को एक लिंक भेजा जिसमें हाई प्रॉफिट देने वाले रूपए डबल करने वाले के बारे में बताया गया। लिंक खोलने के बाद उसमें इंटरनेशनल ट्रेंडिंग मार्केट का पेज दिखाई दिया और प्रॉफिट पाने के लिए पीड़ित ने इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया। उसने फोन पे के माध्यम से ₹10,000 के तौर पर पहले कैश ट्रांसफर भी कर दिए और डिकेंद्र के मुताबिक आरोपियों ने उसे झांसे में लेने के लिए ₹12,000 उसके खाते में डाल दिए। बाद में पीड़ित को जब विश्वास हो गया तो उसने 6.60 लाखों रुपए की धनराशि उनके खाते में जमा करवा दी जिसके बाद वे लोग उससे और भी अधिक रुपए मांगने लगे और इसे देखते हुए पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है और इस मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
