
उत्तराखंड राज्य में 12 फरवरी रविवार के दिन लेखपाल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित होने जा रही है। पिछले महीने 8 जनवरी को हुई लेखपाल भर्ती परीक्षा लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी मगर अब राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा रविवार के दिन 12 फरवरी को कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए राज्य में 498 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें से 52 केंद्र हरिद्वार जिले में है। बता दें कि लेखपाल के 563 पदों के लिए 1,58,210 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे और इस दौरान उन 44 अभ्यर्थियों को भी परीक्षा देने का मौका दिया जा रहा है जो कि धांधली में लिप्त थे। परीक्षा के बारे में बताते हुए राज्य लोक सेवा आयोग के सचिव द्वारा कहा गया है कि परीक्षा का समय 2 घंटे रखा गया है और यह परीक्षा 100 अंको की होगी तथा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को 2 घंटे पहले पहुंचना है तथा केंद्र में मोबाइल फोन, घड़ी ,केलकुलेटर समेत किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। प्रवेश से पहले ही गेट पर परीक्षार्थियों की फोटो भी खींच ली जाएगी और अभ्यर्थियों को अन्य सुरक्षा जांच से भी गुजरना होगा। इसके अलावा राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष गिरधारी सिंह रावत द्वारा बताया गया है कि धांधली में जिन 44 अभ्यर्थियों की संलिप्तता की बात सामने आई है वह भी परीक्षा में बैठेंगे तथा आयोग की ओर से ऐसे अभ्यर्थियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को 15 दिन का समय भी दिया गया है।
