Uttrakhand- आरोपितों को पकड़ने गई पुलिस पर छोड़ें कुत्ते……. फरार हुए चरस तस्कर

उत्तराखंड राज्य के ऊधम सिंह नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर तस्करों को दबोचने गई पुलिस पर तस्करों के परिजनों और पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया तथा खूंखार कुत्ते को उनके पीछे छोड़ दिया। जिसके बाद हमलावर चरस तस्करों को छुड़ाकर ले गए। इस मामले में तस्करों समेत 11 के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक सिडकुल चौकी में तैनात सिपाही कपिल कुमार अपने साथियों के साथ बीट क्षेत्र बरुआबाग में नशा तस्करों की सुरागकशी के लिए गए थे और तभी गांव में आम लोगों के बीच में दो संदिग्ध बाइक सवार आते दिखे तभी पुलिस कर्मियों को देखकर बाइक सवारों ने बाइक घुमा दी और उसी बीच एक तस्कर ने अपने हाथ से कुछ संदिग्ध पदार्थ फेंक दिया जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया और जांच करने पर पता चला कि संदिग्ध पदार्थ चरस है। जिसके बाद दोनों आरोपितों ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी और शोर मचाकर अपने पड़ोसियों तथा स्वजनों को बुला लिया। तभी पड़ोसियों ने पुलिस पर लाठी-डंडे से प्रहार किया और एक खूंखार किस्म के कुत्ते को पुलिस के पीछे छोड़ दिया तथा कुत्ते ने पुलिस के एक सिपाही को काट लिया और उस दौरान हमलावर बाइक सवार तस्करों को छुड़ाकर ले गए। इस मामले में चरस तस्करों समेत 11 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।