Uttrakhand- निलंबित हुए 20 दरोगाओ की खगाली कुंडली….. 15% दरोगाओं को नहीं लिखनी आती केस डायरी

उत्तराखंड राज्य में बीते सोमवार को 20 दरोगाओ को निलंबित किया गया है। बता दें कि उनके निलंबन की कार्यवाही जल्दबाजी में नहीं हुई है बल्कि बीते 3 माह से विजिलेंस इनकी जांच कर रही थी। इस मामले में पिछले वर्ष अक्टूबर में मुकदमा दर्ज होने के बाद विजिलेंस ने सभी अभ्यर्थियों की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी और इसके लिए विजिलेंस द्वारा अलग-अलग टीमें भी गठित की गई। अभी तक 20 दरोगा निलंबित हुए हैं और जल्दी कुछ अन्य दरोगाओ के खिलाफ भी कार्यवाही हो सकती है। विजिलेंस की टीमों ने संदिग्ध दरोगा के जन्म स्थल, उनके शैक्षिक संस्थान तक की जानकारी जुटाई उन्हें लेकर हर तरीके की जांच विजिलेंस द्वारा की गई यहां तक की भर्ती से पहले इनके खाते में कितने पैसे थे और भर्ती के बाद कितने पैसे बचे थे उसकी जानकारी भी जुटाई गई। जांच करने के बाद पता चला कि 15% दरोगा ऐसे हैं जिन्हें केस डायरी तक लिखना नहीं आता और अधिकतर दरोगा अपने साथियों तथा जूनियरो को प्रलोभन देकर केस डायरी लिखवाते थे। पुलिस मुख्यालय ने जिन 20 दरोगा को निलंबित किया है उनमें से अधिकतर चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।