Uttrakhand- 2 जनवरी को सेवानिवृत्त होंगे हाई कोर्ट के जस्टिस खुल्बे….. हाईकोर्ट में रिक्त हो जाएंगे न्यायाधीशों के इतने पद

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित हाईकोर्ट में कल 2 जनवरी 2023 को हाईकोर्ट के जस्टिस रमेश चंद्र खुल्बे सेवानिवृत्त होंगे और उनके सम्मान में दोपहर के बाद मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में फुल कोर्ट रिफरेंस होगा। इस बात की जानकारी रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा की ओर से नोटिफिकेशन जारी करते हुए दी गई है और हाईकोर्ट में अब जस्टिस खुल्बे के सेवानिवृत्त होने के बाद पांच न्यायाधीशों के पद रिक्त हो जाएंगे। वर्तमान समय में हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस विवेक सांघी के साथ जस्टिस एससी मिश्रा ,जस्टिस मनोज तिवारी, जस्टिस शरद कुमार शर्मा, जस्टिस रविंद्र मैठाणी व जस्टिस आलोक कुमार वर्मा है। सीनियर जस्टिस एससी मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में पदोन्नति की संस्तुति की है तथा उनके तबादले के बाद हाईकोर्ट में 6 पद रिक्त हो जाएंगे। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश समेत न्यायाधीशों के कुल 11 पद है।