Uttrakhand- जेल में बंद गैंगस्टर ने एएसआई को मारा थप्पड़…. मचा हड़कंप

उत्तराखण्ड राज्य के हल्द्वानी जेल में बंद एक गैंगस्टर ने एएसआई को थप्पड़ जड़ दिया जिसके बाद जेल में हड़कंप मच गया। दरअसल हल्द्वानी जेल में आईटीआई गैंग के सदस्य और एएसआई के बीच हाथापाई हुई। दोनों एक- दूसरे को थप्पड़ मारने लगे इसी बीच परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी दौरान जेल अधीक्षक व अन्य कर्मियों ने बीच-बचाव किया। घटना के बाद पुलिस द्वारा गैंग के सदस्य देवेंद्र बिष्ट पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर दी है। एसआई मनोज सिंह कार्की द्वारा बताया गया कि वह रुद्रपुर पुलिस लाइन में तैनात है तथा टीम के साथ वह हल्द्वानी जेल में मुल्जिम ड्यूटी के लिए बुधवार को आए थे। उसी वक्त उधम सिंह नगर कोर्ट से संबंधित बंदियों के पास मौजूद सामग्री की गार्ड एंड एस्कॉर्ट रोल के तहत चेकिंग की जा रही थी। एक बंदी अतिरिक्त सब्जी और पूरी लेकर गेट पर पहुंचा तो उन्होंने इसे नियमों के विरुद्ध बताया और मना कर दिया। इसके बाद कैदी देवेंद्र बिष्ट ने उनका विरोध करना शुरू किया और अभद्रता की तथा दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई उससे परिसर में हड़कंप मच गया। जेल प्रशासन के मुताबिक आईटीआई गैंग के अधिकांश सदस्य पहले ही जमानत पर छूट गए हैं और 3 सदस्य अभी भी जेल में बंद है तथा इस गैंग में अधिकांश अराजक तत्व युवा हैं जिनकी उम्र 16 से 32 साल तक है तथा यह लोग किसी पर भी टूट पड़ते हैं। इसी गैंग का देवेंद्र बिष्ट हत्या के प्रयास का आरोपित है तथा उसने जेल के अंदर भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश की। उसके खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।