
उत्तराखंड राज्य में विधानसभा के पूर्व सचिव रह चुके मुकेश सिंघल के खिलाफ विजिलेंस को जांच की अनुमति मिल गई है। पूर्व विधानसभा सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में राज्य स्तरीय सतर्कता समिति ने जांच की अनुमति दे दी है। दरअसल पूर्व सचिव पर विधानसभा में 32 पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए विवादित एजेंसी आर एम टेक्नोसोल्यूशंस का चयन करने के आरोप लगे हैं। बता दें कि आरएम टेक्नोसोल्यूशंस यूकेएसएसएससी की भर्ती परीक्षाओं में भी विवादित रही है। इस दौरान भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे हैं और सरकार तथा प्रशासन दोनों सतर्क हो चुके हैं इसलिए राज्य स्तरीय सतर्कता समिति द्वारा पूर्व विधानसभा सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में जांच की अनुमति दे दी गई है।


