
उत्तराखंड राज्य में भाजपा के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को जान से मारने की धमकी मिली है और उनकी शिकायत के बाद पुलिस भी सतर्क हो गई है। पिथौरागढ़ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर हर एंगल से छानबीन कर ली है और जल्दी पुलिस इस मामले का खुलासा भी कर सकती है। जानकारी के अनुसार डीडीहाट के विधायक बिशन सिंह चुफाल को एक एसएमएस भेजा गया है जिसमें लिखा है कि गाजर मूली की तरह काट दूंगा। चुफाल का कहना है कि उन्हें एसएमएस के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। उनके द्वारा पुलिस को यह शिकायती पत्र 24 जनवरी को दिया गया था। एसएमएस में विधायक को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही हैं और कहा जा रहा है कि जल्दी ही इस मामले में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस सतर्क होकर काम कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा भी हो सकता है।


