Uttrakhand-पत्नी की हत्या के बाद जेल से छूटा पति…… बेटी की जान का बना दुश्मन

उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद जेल में सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया तो उसने अपनी ही बेटी को जान से मारने की धमकी दे दी। जानकारी के अनुसार आरोपित चमोली जेल में बंद था जो कि पैरोल पर छूटा है और बाहर आने के बाद उसने अपनी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। बेटी ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह मां की हत्या की प्रत्यक्षदर्शी है इसलिए पिता उसे जान से मारना चाहता है। दरअसल पुलिस को तहरीर देते हुए मयूर विहार तल्ली हल्द्वानी निवासी नेहा सिंह का कहना था कि उसके पिता सुखदेव सिंह ने मां मधु की हत्या साल 2018 में की थी जिसकी वह और उसकी मौसी प्रत्यक्ष गवाह है और उन्होंने कोर्ट में गवाही दी थी जिसके बाद पिता को कोर्ट ने आजीवन कारावास सुनाया था और उसका पिता चमोली जेल में सजा काट रहा था लेकिन 26 जनवरी को पिता अपनी माता के निधन के चलते पैरोल पर अपने गांव पहुंचा और उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने पिता पर पैरोल की शर्तें तोड़कर घूमने व धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।