
उत्तराखंड राज्य में ठगी, चोरी, डकैती, लूट आदि के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं और कभी कभी तो ठग बड़ी धनराशि भी हड़प लेते हैं। ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आया है। राजपुर क्षेत्र में प्लॉट दिलाने की डील कर ₹800000 हड़पे गए हैं। इस धोखाधड़ी को लेकर नरेश बंसल निवासी अरविंद मार्ग ने राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है और कहा कि परिचित के जरिए वह वीरेंद्र थापा निवासी कुआंवाला के संपर्क में आए। वीरेंद्र पीड़ित से राजपुर स्थित शहंशाही रोड में मिला और वहां उसने जमीन के दस्तावेज दिखाए तथा कहा कि मूल मालिक ने जमीन बेचने का अधिकार दिया हुआ है। उन्होंने जमीन बेचने के लिए ₹90,00000 में डील की। डील 4 अप्रैल 2019 को हुई थी जिसके बाद पीड़ित द्वारा एडवांस ₹800000 का भुगतान कर दिया गया और आरोप है कि अभी तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। जब पीड़ित ने रकम वापस मांगने की कोशिश की तो आरोपी ने मिलने से ही मना कर दिया है और अब पीड़ित द्वारा राजपुर थाने में यह मामला दर्ज करवाया गया है।


