Uttrakhand-सरकार का बड़ा फैसला…….. नकल करने पर होगी उम्र कैद की सजा

उत्तराखंड राज्य में अब नकल करने वालों के लिए सरकार बड़ा सख्त कानून बनाने जा रही है। आज तक परीक्षा में जो भी नकल करता हुआ पकड़ा जाता था उसे या तो परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाता था या फिर उसका चालान करवा दिया जाता था और उसे बाकी की परीक्षाओं में भी बैठने की अनुमति नहीं दी जाती थी मगर उत्तराखंड राज्य में अब ऐसा सख्त कानून आने वाला है जिसमें यदि कोई भी सरकारी परीक्षा में नकल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसे उम्र कैद की सजा होगी। उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस की नीति और नकल माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के तहत यह फैसला लिया गया है। उत्तराखंड राज्य में कैबिनेट द्वारा भर्तियों में भ्रष्टाचार रोकने के लिए शीघ्र कानून बनाए जाने का निर्णय लिया गया है और इस कानून को इतना सख्त बनाया जाएगा कि भविष्य में कोई भी नकल नहीं कर पाएगा। जो भी नकल करता हुआ पाया गया उसे उम्र कैद की सजा होगी और साथ ही उसके द्वारा जितनी भी संपत्ति अर्जित की जाएगी उसे जब्त कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि परीक्षाओं में हुई गड़बड़ी की जांच एजेंसियां कर रही हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा तथा भविष्य में जितनी भी परीक्षाएं होनी हैं वह स्वच्छ और पारदर्शी हो इसके लिए नकल विरोधी कानून के प्रावधानों से व्यवस्था बनाई जाएगी।