
उत्तराखंड राज्य में सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार की तर्ज पर मदरसों के खिलाफ सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने सख्ती के साथ 415 मदरसों की जांच करवानी शुरू कर दी है और डीएम को जांच के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। कई मदरसे मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे हैं और मिल रही शिकायतों पर उत्तराखंड सरकार ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर के डीएम को आदेश दिए हैं कि इनकी जांच करवाई जाए और अल्पसंख्यक तथा शिक्षा विभाग ने मदरसों का निरीक्षण एवं दस्तावेजों छात्रों के सत्यापन कर जांच शुरू कर दी है। इस दौरान मदरसों में पढ़ाई के स्तर ,गुणवत्ता, मानकों की स्थिति और शिक्षकों के वेतन संबंधी जांच की जानी है। बता दें कि मदरसों में शिक्षकों को आरटीजीएस नहीं बल्कि चेक से वेतन भुगतान करने की शिकायतें मिल रही है और अलग-अलग ब्लॉक में अधिकारियों को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है।
