उत्तराखंड राज्य में गौ तस्करी को लेकर सरकार सख्त हो चुकी है। बता दें कि राज्य में गौ तस्करी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में इन घटनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्ती दिखाई है। उन्होंने आदेश देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को कहा है कि गौ तस्करी करने वालों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जाए और अपराधियों की संपत्ति भी अटैच करें। मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए आदेश के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश के सभी जिला प्रभारियों के लिए आदेश जारी कर दिए हैं। गौ तस्करों पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए पुलिस की ओर से गढ़वाल व कुमाऊं क्षेत्र में 2 टीमें गठित की गई हैं और साल 2022 में पुलिस की ओर से 185 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला प्रभारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि वह गौ तस्करों के खिलाफ सख्ती दिखाएं और जहां से भी ऐसी शिकायत मिलती है वहां तत्काल गोवंश संरक्षण एस्पायर्ड को सूचित करते हुए ज्वाइंट तौर पर ऑपरेशन चलाया जाए ताकि आरोपित बचकर ना भाग सकें। राज्य में गौ तस्करी पर अधिक सख्ती से कार्यवाही ना होने के कारण तस्कर बेधड़क अपराध कर रहे हैं लेकिन अब सरकार गौ तस्करी को लेकर सख्ती में आ गई है तथा सीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं, कि ऐसे आरोपियो के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही होनी चाहिए और उनकी संपत्ति भी अटैच की जानी चाहिए इससे अपराधियों में खौफ होगा और राज्य में गोवंश की रक्षा हो पाएगी।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु