
उत्तराखंड राज्य में गुरुवार की शाम को ऋषिकेश बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर कौड़ियाला के पास खाई में एक मालवाहक वाहन गिर गया और यह लुढ़क कर गंगा में समा गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वाहन गहरी खाई में जा गिरा और इसकी सूचना मिलते ही देवप्रयाग से पुलिस और मुनीकीरेती से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल से मृतक का शव बरामद किया है। हालांकि अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है और शव को ऋषिकेश एम्स में मोर्चरी में रखवा दिया गया है। यह हादसा थाना देवप्रयाग के अंतर्गत हुआ। हादसे के दौरान सब्जी ढूलान करने में प्रयुक्त होने वाली ट्रे भी बिखरी हुई थी। वाहन संभवतः श्रीनगर से ऋषिकेश लौट रहा था और मृतक के कपड़ों से उसकी पहचान संबंधी कोई भी प्रपत्र नहीं मिला। फिलहाल शव को पहचान के लिए एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है तथा एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम आज शुक्रवार को मौके पर जाकर वाहन को ढूंढेंगी।


