
उत्तराखंड राज्य में जी- 20 की बैठक आगामी मई एवं जून माह में होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जी-20 बैठक के लिए हो रही तैयारियों का जायजा लिया। राज्य में जी-20 की बैठक आगामी 25 से 28 मई एवं 26 से 28 जून 2023 में प्रस्तावित है और इन बैठकों के लिए चल रही तैयारियों का जायजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा लिया गया और बैठकों की जिम्मेदारी भी विभाग को सौंपी गई है और साथ में कहा गया है कि संबंधित विभागीय सचिव उसकी नियमित समीक्षा करें। साथ में इन तैयारियों की मुख्यमंत्री स्वयं हर 15 दिन में समीक्षा करेंगे। इन बैठकों के आयोजन से उत्तराखंड को एक नई पहचान मिलेगी और जी- 20 देशों के प्रतिनिधि ऋषिकेश में गंगा आरती में भी प्रतिभाग करेंगे जिससे वह लोग मां गंगा के धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व से परिचित होंगे। मई और जून में आयोजित होने वाली बैठकों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश देते हुए कहा कि जी-20 की बैठकों में आयोजन स्थल पर उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों पर आधारित स्टॉल लगाए जाए और उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएं और साथ ही बैठकों के आयोजन स्थल पर योग तथा पंचकर्म की व्यवस्था की जाए क्योंकि उत्तराखंड की धरती योग की धरती है। इसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि विदेशी भाषाओं के जानकारों की सेवाएं भी ले ली जानी चाहिए क्योंकि बैठक में कई देशों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे।


