![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अक्सर ठगी और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं और वर्तमान समय में ऐसे मामलों की संख्या काफी बढ़ गई है। राज्य के हरिद्वार से ऐसी खबर सामने आई है जहां एयरलाइंस में नौकरी के नाम पर उत्तर प्रदेश के एक युवक से 24 लाख की धोखाधड़ी की गई। पीड़ित की शिकायत पर रानीपुर कोतवाली में देहरादून निवासी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी अरविंद कुमार हाल निवासी रामधाम कॉलोनी औद्योगिक क्षेत्र रानीपुर ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी मुलाकात साल 2017 में टेक्नोलॉजी कंपनी के महाप्रबंधक से हुई थी। उसका नाम अंकित नौटियाल निवासी देहरादून था जिसने बताया कि वह एचसीएल टेक्नोलॉजी कंपनी में महाप्रबंधक है और अंकित ने पीड़ित को एयरलाइंस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर साक्षात्कार कराने के बाद उससे ₹30,000 का फॉर्म भरवाया और 2018 को उसे कोची एयरपोर्ट से लेटर आया। लेटर में 15 अक्टूबर को जॉइनिंग की बात लिखी थी। अंकित ने उसे भरोसा दिलाया कि स्पाइसजेट के टिकट काउंटर पर उसकी तैनाती होगी इसके एवज में उसने ₹3,00,000 और सिक्योरिटी के तौर पर ब्लैंक चेक ले लिए कई दिनों बाद उसे फोन कॉल आया लेकिन तब उसे बताया गया कि उसकी तैनाती दिल्ली में होगी। आरोप है कि 9 जनवरी 2019 को वह उसे अहमदाबाद गुजरात ले गया और दिल्ली में तैनाती का भरोसा दिला कर वापस लाया लेकिन दिल्ली में जगह खाली ना होने की बात कहते हुए अपने भतीजे के साथ मिलकर उसे पायलट बनाने का झांसा देकर करीब 24 लाख रुपए ठग लिए और जब पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो वह गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिसके बाद पीड़ित ने रानीपुर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और पुलिस आरोपित की तलाश में जुट गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)