Uttrakhand- राज्य में पूर्व सैनिकों की सहूलियत के लिए खोले जाएंगे चार पालीक्लिनिक

उत्तराखंड राज्य में पूर्व सैनिकों की सुविधा हेतु चार और पॉलीक्लिनिक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसकी जानकारी मध्य कमान के जीओसी इन सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डीमरी द्वारा साझा की गई है। उन्होंने पूर्व सैनिकों को संबोधित करने के दौरान बताया कि 13 जून के क्लेमेंट टाउन और सेलाकुई तथा कुमाऊं कैथल और चंपावत में पॉलीक्लिनिक खोले जाएंगे। इसके अलावा रुड़की लैंसडौन और रानीखेत के पॉलीक्लिनिक अपग्रेड के जा रहे हैं तथा मंत्रालय में इन प्रस्तावों को अनुमति मिल जाएगी। उनका कहना है कि मंत्रालय द्वारा तीन नए सीजीएचएस पॉलीक्लिनिक खोलने की अनुमति दी गई थी जिसके चलते विकासनगर, रायवाला और पौड़ी गढ़वाल में इन्हें स्थापित किया गया और उन्होंने यह भी बताया कि मोबाइल मेडिकल यूनिट का प्रस्ताव भी तैयार है और मोबाइल मेडिकल यूनिट खोलने से पहाड़ी इलाकों में जवानों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड एक छोटा राज्य होने के साथ काफी बहादुर और सैनिकों का राज्य है इसका भारतीय सेना में अटूट रिश्ता है और राज्य के प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति या तो सैनिक है या फिर पूर्व सैनिक या फिर सैन्य आश्रित।