Uttrakhand- पाखरो टाइगर रिजर्व घोटाले के मामले में जेल गए पूर्व आईएफएस अधिकारी

उत्तराखंड राज्य में पाखरों टाइगर सफारी निर्माण में अनियमितता पाई गई थी और इसके मुख्य आरोपी पूर्व डीएफओ किशनचंद को न्यायालय में पेश करने के बाद बीते शनिवार को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि विजिलेंस की टीम ने शुक्रवार को किशनचंद को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूर्व रेंजर रहे बृजविहारी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है और अब मुख्य आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार विजिलेंस की टीम बीते कुछ दिनों से पाखरो टाइगर सफारी प्रकरण के आरोपी किशनचंद की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी और टीम ने अब किशनचंद को गिरफ्तार भी कर लिया है। किशनचंद को विजिलेंस की टीम द्वारा एनसीआर से गिरफ्तार किया गया है। दरअसल कार्बेट रिजर्व कालागढ़ टाइगर वन प्रभाग के अंतर्गत पाखरो टाइगर सफारी इलाके में पेड़ों के अवैध कटान और अवैध निर्माण का बहुचर्चित मामला 2019 और 2020 में सामने आया था। जब इस मामले की प्रारंभिक जांच की गई तो आरोप सही पाए गए जिसके बाद विजिलेंस ने शासन को इसकी रिपोर्ट भेजी और तत्कालीन डीएफओ किशनचंद सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते कई समय से विजिलेंस की टीम किशन चंद की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी और शुक्रवार को गाजियाबाद से विजिलेंस की टीम ने किशनचन्द को गिरफ्तार कर लिया है।